scriptअमरीकी सेना में भारतवंशी सिख को पगड़ी की इजाजत | US military permits Sikh soldier to wear beard, turban | Patrika News

अमरीकी सेना में भारतवंशी सिख को पगड़ी की इजाजत

Published: Apr 03, 2016 10:22:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

अमरीका में भारतवंशी अमरीकी सिख सैन्य अधिकारी को दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाजत दे दी गई

Indian Sikh turban allowed in US troops

Indian Sikh turban allowed in US troops

वॉशिंगटन। अमरीका में भारतवंशी अमरीकी सिख सैन्य अधिकारी को दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाजत दे दी गई है। कैप्टन सिमरतपाल सिंह पहले ऐसे जवान हैं, जिन्हें सेना ने ड्यूटी के दौरान दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की स्थायी तौर पर इजाजत देने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद धार्मिक स्वतंत्रता अधिकारों और एकरूपता और कड़े सुरक्षा मानकों की जरूरत के सेना के कथन के बीच चल रही लड़ाई समाप्त हो गई। सिंह (28) जब 2006 में वेस्ट पॉइंट सैन्य अकादमी में शामिल हुए थे, तब उन्हें अपने बाल कटवाने पड़ते थे और उन्हें दाढ़ी रखने की इजाजत भी नहीं थी।

धर्म का निर्वाह जरूरी
मैं अपने देश की उसी प्रकार सेवा कर सकता हूं, जैसे मैं चाहता हूं और इसी के साथ मैं उसी प्रकार सिख होने का धर्म भी निभा सकता हूं जैसे मैं चाहता हूं। यह अत्यंत कष्टदायी है। अपनी जिंदगी के 18 साल तक आपकी अपनी एक छवि होती है और अचानक 10 मिनट में ही यह टूट जाती है।
सिमरतपाल सिंह, कैप्टन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो