scriptओबामा बोले-‘रूस से हैकिंग का बदला लेगा US’; साइबर अटैक का ट्रंप को था पता  | White House supports claim Putin directed US election hack | Patrika News

ओबामा बोले-‘रूस से हैकिंग का बदला लेगा US’; साइबर अटैक का ट्रंप को था पता 

Published: Dec 16, 2016 01:02:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

डोनाल्ड ट्रंप को अमरीकी चुनाव में हुए साइबर हमले में रूस के शामिल होने जानकारी थी।

Donald trump

Donald trump

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप को अमरीकी चुनाव में हुए साइबर हमलों में रूस के शामिल होने जानकारी थी। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को ट्रंप पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया है। व्हाइट हाउस ने कहा, रूस के साइबर हमलों से ट्रंप को जहां मदद मिल रही थी वहीं हिलेरी क्लिंटन को नुकसान हो रहा था। वहीं, शुक्रवार को वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। ओबामा का कहना है कि अमरीका रूस से हैकिंग का बदला लेगा।

ओबामा ने कहा, रूसी हैकिंग हमलों की जांच के आदेश दिए गए हैं। अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। ओबामा ने नेशनल पब्लिक रेडियो पर एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जब कोई विदेशी सरकार हमारे चुनावों की निष्पक्षता प्रभावित करने की कोशिश करती है तो हमें कार्रवाई करने की जरूरत होती है और हम ऐसा करेंगे।’

20 जनवरी को कार्यकाल पूरा होने से पहले रिपोर्ट देने के आदेश

ओबामा ने कहा, ‘समय और स्थान हम चुनेंगे। इनमें से कुछ तो पूरी तरह स्पष्ट और प्रचारित हो सकते हैं और कुछ के बारे में पता नहीं हो सकता।’ ओबामा ने अमरीकी खुफिया एजेंसियों को हैैकिंग की पूर्ण समीक्षा करने और 20 जनवरी को उनके दफ्तर छोडऩे से पहले उन्हें रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

ट्रंप को फायदा और हिलेरी को हो रहा था नुकसान
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘ट्रंप को साइबर गतिविधियों में रूस के लिप्त होने की जानकारी थी। इन साइबर गतिविधियों की वजह से ट्रंप को फायदा मिल रहा था और उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी पर नकारात्मक प्रभाव हो रहा था। इस तरह की व्यापक खबरें आ रही थी और न्यूजपेपर पढ़ने वाले हर व्यक्ति को यह बात पता था। हालांकि किसी को भी इसके वास्तविक स्त्रोत के बारे में पता नहीं है।

नहीं ठहरा रहे हैं ट्रंप की जीत को अमान्य
अर्नेस्ट कहा, ‘ट्रंप ने हो सकता है अपने सहयोगी रोजर स्टोन से इस पर विचार-विमर्श किया हो। बहरहाल अर्नेस्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह ट्रंप की जीत को अमान्य नहीं ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा,‘ हमने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की टीम से यह भी सुना है कि वह इस बात को लेकर चिंतित है कि कुछ लोग राष्ट्रपति पद पर उनके निर्वाचन को अमान्य ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।’ 

ओबामा ने दिए जांच के आदेश
उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मतगणना के कुछ घंटे बाद ही स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव के परिणाम ट्रंप के पक्ष में रहे हैं और उनकी टीम ट्रंप प्रशासन को बिना किसी बाधा के सत्ता हस्तांतरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।’ निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुनाव संबंधी हैकिंग की जांच का आदेश दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो