scriptजानने के लिए पढ़े…आखिर ओबामा क्यों नहीं गए पाकिस्तान | Why US President Barack Obama didn't visit Pakistan during his tenure | Patrika News
अमरीका

जानने के लिए पढ़े…आखिर ओबामा क्यों नहीं गए पाकिस्तान

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बराक ओबामा अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में पाकिस्तान कभी नहीं गए।

Dec 04, 2016 / 06:23 pm

शिव शंकर

Barack Obama

Barack Obama

वॉशिंगटन। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बराक ओबामा अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में कभी पाकिस्तान नहीं गए। हाल ही में पाकिस्तान सरकार द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से पाकिस्तान को एक ‘अद्भुत देश’ बताए जाने और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पाक आने की इच्छा जाहिर किए जाने के सवाल पर व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने इसे काफी जटिल बताया।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अर्नेस्ट ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमरीका के रिश्ते काफी जटिल हैं, खासकर परस्पर जुड़े सुरक्षा हितों को देखते हुए। उन्होंने कहा, ‘बीते आठ साल में दोनों देशों के बीच रिश्तों को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है, खासकर राष्ट्रपति ओबामा की ओर से पाकिस्तानी धरती पर ओसामा बिन लादेन के सफाए का आदेश दिए जाने के बाद से।’

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने यहां नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले फेज में, मुझे याद है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी। लेकिन कई कारणों से, जिनमें से कुछ की वजह बीते आठ वर्षों में दोनों देशों के बीच जटिल रिश्तों के कारण राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी यह इच्छा पूरी नहीं कर पाए।’

अर्नेस्ट के अनुसार, इस्लामाबाद द्वारा घरेलू आतंकवादी समूह जैसे हक्कानी नेटवर्क, मसूद अजहर और हाफीज सईद के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अमरीका काफी नाखूश था। अमरीकी प्रतिनिधि सभा द्वारा इस वर्ष के मई महीने में पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को प्रतिबंधित किए जाने पर रिश्ते और भी खराब हो गए। इन सभी खामियों के कारण अमरीकी राष्ट्रपति पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सके।

Home / world / America / जानने के लिए पढ़े…आखिर ओबामा क्यों नहीं गए पाकिस्तान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो