scriptमहिला ने किया दावा, Starbucks ने सर्व की जहरीली कॉफी | Woman sues Starbucks for over $2 million | Patrika News
अमरीका

महिला ने किया दावा, Starbucks ने सर्व की जहरीली कॉफी

फेमस कॉफी कंपनी ‘स्टारबक्स’ के खिलाफ एक अमरीकी महिला ने दो मीलियन डॉलर से ज्यादा का मुकदमा ठोका

Aug 02, 2015 / 11:05 am

सुभेश शर्मा

starbucks

starbucks

नई दिल्ली। फेमस कॉफी कंपनी ‘स्टारबक्स’ के खिलाफ एक अमरीकी महिला ने दो मीलियन डॉलर से ज्यादा का मुकदमा ठोका है। महिला ने दावा किया है कि उसे जो कॉफी सर्व की गई थी वो जहरीली थी। महिला का कहना है कि कॉफी में सफाई करने वाले कैमिकल्स मिले हुए थे। मुकदमा ठोकने वाली महिला का नाम चेरिल किंगरी है। किंगरी ने कहा है कि, साल्ट लेक सिटी में स्टारबक्स की कॉफी पीने के बाद उसकी फूड पाइप को काफी गंभीर नुकसान पहुंचा है।

मुकदमें के अनुसार, महिला बर्निंग माउथ सिंड्रोम, लॉस ऑफ टेस्ट, होंठों और जबान में नंबनेस और ओरल नर्व डेमेज जैसी परेशानियों से जूझ रही है। किंगरी ने अपने इलाज, वेतन के नुकसान व अन्य नुकसानों की भरपाई के लिए 1.5 मीलियन डॉलर की मांग कर रही है। इसके अलावा उसने मानसिक उत्पीडऩ के लिए अलग से पांच लाख डॉलर की मांग की है।

वहीं कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, स्टारबक्स दावे को गंभीरता से ले रही है और मामले की जांच कर रही है। कंपनी की प्रवक्ता ने कहा है कि ग्राहकों की सुरक्षा हमारी नंबर एक प्राथमिकता है।

Home / world / America / महिला ने किया दावा, Starbucks ने सर्व की जहरीली कॉफी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो