scriptट्रंप ने कहा- विदेशियों को नहीं छीनने दूंगा अमरीकियों की JOB | Won't Allow H1B Visa Holders To Replace US Workers: Donald Trump | Patrika News
अमरीका

ट्रंप ने कहा- विदेशियों को नहीं छीनने दूंगा अमरीकियों की JOB

ट्रंप ने फिर छेड़ा अमरीकी लोगों की नौकरी का राग। एच1बी पॉलिसी में बदलाव हुआ तो सबसे ज्यादा भारतीयो

Dec 10, 2016 / 01:46 pm

ललित fulara

Donald trump

Donald trump

वॉशिंगटन। अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नौजवानों की नौकरी छीनने का मुद्दा उठाया है। अमरीकी हितों पर जोर देते हुए कहा, एच1बी वीजा होल्डर विदेश कामगारों को यहां के स्थानीय नौजवानों की नौकरी नहीं छीनने देंगे। बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप अपने चुनावी भाषणों में भारत व चीन पर अमरीकियों की नौकरी छीनने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने आईबीएम जैसी कई आईटी कंपनियों को चेतावनी भी दी थी। ट्रंप के बयान का सबसे ज्यादा भारतीयों पर होगा असर
 
-ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वो हर एक अमरीकी की जिंदगी की रक्षा करने के लिए लड़गें।
-ट्रंप ने कहा कि वो कंपनियों को अमरीकी लोगों की नौकरी छीनकर विदेशियों को नहीं देने देंगे।
-उन्होंने कहा, ‘ मैं चुनाव अभियान के दौरान विदेशी लोगों को ट्रेनिंग देने वाले अमरीकियों से मिला था। कंपनियां ट्रेनिंग के बाद इनकी जगह विदेशियों को नौकरी पर रख लेती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।”
-ट्रंप ने गुरुवार को आयवा में समर्थकों के सामने यह बयान दिया। उनके इस बयान पर समर्थकों ने जमकर तालियां बजाई।




ट्रंप ने अपने भाषण से अमरीकियों को भड़काया
-ट्रंप ने अपने भाषण के जरिए अमरीकी लोगों को भड़काने की भरसक कोशिश की है। उन्होंने कहा, कंपनियां अमरीकी लोगों को बिना पैसे दिए नौकरी से निकाल देती हैं। 
– उन्होंने कहा, आपकी जगह पर उन लोगों को नौकरी दे दी जाती है जिन्हें आप प्रशिक्षित करते हैं। यह बेहद अपमानजनक है।

अगर ट्रंप ने ऐसा किया तो सबसे ज्यादा भारतीयों की जाएगी नौकरी
– अगर डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा पॉलिसी में बदलाव के जरिए ऐसा किया तो इसका सबसे ज्यादा असर अमरीका में नौकरी कर रहे भारतियों पर पड़ेगा। 
– ट्रंप ने अपने इस भाषण में डिज्नी वर्ल्ड और दूसरी कंपनियों का हवाला दिया। बता दें कि डिज्नी वर्ल्ज और दूसरी कई अन्य कंपनियां बड़ी तादाद पर एच-1बी वीजा धारी भारतीय व विदेशी कर्मचारियों को नौकरी पर रखती हैं।

US में 72 फसदी H-1B होल्डर भारतीय
-अमरीका में 72 फीसदी से ज्यादा एच-1बी वीजा होल्डर भारतीय हैं। ऐसा में इन लोगों की नौकरी के लिए संकट खड़ा हो सकता है।

भड़क कर अमरीकी उठा रहे हैं ऐसा कदम

-डिज्नी वर्ल्ड और दो अन्य कंपनियों के खिलाफ फेडरल कानून के तहत केस किया गया है। इन कंपनियों पर इनके ही दो पूर्व कर्मचारियों लियो पेरेरो और डीना मोर ने मुकदमा किया है।
– कोर्ट केस में इन कर्मचारियों ने इन कंपनियों पर अमरीकी कामगारों की जगह कम सैलरी पर विदेशी कामगारों को नौकरी देने का आरोप लगाया है। 
– लियो पेरेरा और डीना मोर को 2015 में ऑरलैंडो के डिज्नी वर्ल्ड ने नौकरी से निकाल दिया था। इनके साथ ही डिज्नी ने कम से कम 250 कर्मचारियों को निकाला था।
– डिज्नी वर्ल्ड के अलावा दो अन्य कंपनियों एचसीएल इंक और कॉग्निजंट टेक्नोलॉजीज पर भी केस किया गया है।

Home / world / America / ट्रंप ने कहा- विदेशियों को नहीं छीनने दूंगा अमरीकियों की JOB

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो