scriptहैदराबाद में 2,000 रुपए के नकली नोट जब्त, 6 गिरफ्तार | Rs 2000 fake currency notes seized near Hyderabad, 6 held | Patrika News
हैदराबाद

हैदराबाद में 2,000 रुपए के नकली नोट जब्त, 6 गिरफ्तार

पुलिस ने हैदराबाद के निकट नकली भारतीय करेंसी के एक गिरोह का शनिवार को पर्दाफाश किया और दो हजार रुपए के नोटों की दो लाख रुपए की राशि के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया…

हैदराबादNov 26, 2016 / 04:55 pm

भूप सिंह

Fake Note

Fake Note

हैदराबाद। पुलिस ने हैदराबाद के निकट नकली भारतीय करेंसी के एक गिरोह का शनिवार को पर्दाफाश किया और दो हजार रुपए के नोटों की दो लाख रुपए की राशि के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो हजार रुपए के 105 नकली नोट जब्त किए। दो हजार रुपए के नोट नोटबंदी के बाद इसी महीने जारी किए गए हैं।

गिरोह से कुल 2,22,310 रुपए के नकली नोट जब्त किए गए, जिसमें 2,000 रुपए के कुल नोटों की कीमत 2,10,000 है। बाकी के नकली नोट 100 रुपए, 50 रुपए, 20 रुपए तथा 10 रुपए के हैं। पुलिस द्वारा जब्त की गई अन्य सामग्रियों में दो रंगीन जेरॉक्स मशीन तथा 50,000 रुपए नकद शामिल हैं।

गिरफ्तारी इब्राहिमपटनम पुलिस थाना क्षेत्र में की गई, जो हैदराबाद से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर राचाकोंडा पुलिस मुख्यालय में स्थित है।

राचाकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश भागवत ने संवाददाताओं से कहा कि गिरोह ने पहले छोटे नोट छापकर बाजार में खपाया और इस सफलता के बाद उन्होंने 2,000 रुपए के नोट भी छापने शुरू कर दिए।

पेशे से कसाई जमालपुर साईनाथ (28) इस गिरोह का सरगना है और उसने जी.अंजैया, सी.सत्यनारायण, के.श्रीधर गौड़ तथा ए.विजय कुमार के साथ मिलकर नकली करेंसी नोटों का धंधा शुरू किया।

खुफिया सूचना पर पुलिस ने इब्राहिमपटनम में एस.रमेश के घर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया और नकली नोटों को जब्त कर लिया। दो अन्य आरोपी कल्याण तथा श्रीकांत फरार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो