scriptये मैसेज आए तो सावधानी बरतें व्हाट्सअप यूजर्स | 7 rumours messages avoid on whatsapp | Patrika News

ये मैसेज आए तो सावधानी बरतें व्हाट्सअप यूजर्स

Published: Feb 03, 2016 06:34:00 pm

आपके व्हाट्स पर कई बार मैसेज आते रहते है, व्हाट्स की ओर से आपको फ्री डेटा दिया जा रहा या आपको कोई नई स्कीम दी जा रही है।

Watsaphp

Watsaphp

जयपुर। आज के इंटरनेट वाले दौर बिलियन्स की संख्या लोग व्हाट्सअप का उपयोग करते है। व्हाट्सअप का ऐप सभी विंडोज, एंड्रायड और आइओएसवाले सभी मोबाइल फोन्स में उपलब्ध होता है। आप ने गौर किया होगा कि आपके व्हाट्स पर कई बार मैसेज आते रहते है, व्हाट्स की ओर से आपको फ्री डेटा दिया जा रहा या आपको कोई नई स्कीम दी जा रही है। लेकिन आप ऐसे झूठे मैसेज से सावधान रहे। हम आपको व्हाट्स से जुड़ी कुछ झूठी जानकारी और अफवाहों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें यदि आप नजरअंदाज करेंगे तो आपको के लिए बेहतर होगा।

1.व्हाट्सएप मैसेज नहीं भेजता कभी
आपको बता दें कि अगर आपको कोइ मैसेज ऐसा मिलता है, जिसे पढऩे पर ऐसा लगता है कि यह व्हाट्स एप की ओर से भेजा गया है तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह एक झूठी जानकारी या अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। वास्तव में व्हाट्स एप अपने ब्लॉग पर यह साफ कर चुका है कि वह कभी कोइ मैसेज नहीं भेजता और न ही अपने यूजर्स से कोइ संपर्क साधता है।

2.व्हाट्सएप अब हुआ है एकदम फ्री
वैसे तो व्हाट्स एप अभी कुछ दिन पहले ही पूरी तरह फ्री हुआ है, लेकिन ऐसा होने से पहले व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे जाते थे कि अगर इस मैसेज को फॉरवर्ड करेंगे तो फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा जोकि पूरी तरह गलत है।

3. व्हाट्स एप पर कोइ लॉटरी नहीं लगती!
अगर आपको व्हाट्स एप लॉटरी से संबंधित कोइ मैसेज मिलता है, तो उस पर ध्यान न दें। व्हाट्स एप पर कोइ लॉटरी नहीं लगती।

3. कॉलिंग के लिए एक्टिवेशन नहीं
कइ यूजर्स को व्हाट्स एप पर कॉलिंग से संबंधित एक मैसेज मिलता है,जोकि एकदम फेक है। इस पर विश्वास न करें

4. व्हाट्स एप पर कोइ लॉटरी नहीं लगती!
अगर आपको व्हाट्स एप लॉटरी से संबंधित कोइ मैसेज मिलता है, तो उस पर ध्यान न दें। व्हाट्स एप पर कोइ लॉटरी नहीं लगती।

5.बैंक डिटेल्स नहीं मांगता
व्हाट्स एप कभी भी किसी प्रकार की बैंक डिटेल्स नहीं मांगता और न ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ पूछता है।

6. ओरिजनल व्हाट्स एप
व्हाट्स एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ही इंस्टॉल करें। किसी भी थर्ड पार्टी से इसे इंस्टॉल करना अवॉयड करें।

7. अकाउंट सस्पेंड!
ध्यान रहे कि व्हाट्स एप आपका अकाउंट कभी सस्पेंड नहीं करता है, ऐसा केवल तभी संभव है जब कोइ ऐसी अफवाहें फैलाने वाला मैसेज भेजें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो