scriptफेसबुक ने लांच किया नया फीचर, हैक नहीं होगा अकाउंट | Facebook launches new feature to secure your account | Patrika News

फेसबुक ने लांच किया नया फीचर, हैक नहीं होगा अकाउंट

Published: May 28, 2015 04:23:00 pm

फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। जल्दी ही सभी यूजर्स को यह फीचर देखने को मिलेगा।

facebook security checkup

facebook security checkup


फेसबुक ने अपने यूजर्स के अकाउंट्स को और सुरक्षित बनाने के लिए एक नया फीचर लांच किया है। बुधवार को लांच हुए इस फीचर का नाम ‘सिक्योरिटी चैकअप’ है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। जल्दी ही सभी यूजर्स को यह फीचर देखने को मिलेगा।

क्या करता है यह फीचर

फेसबुक का सिक्योरिटी चैकअप फीचर पॉपअप की तरह यूजर्स को दिखाइ देगा। इस पॉपअप बॉक्स में पासवर्ड चेंज करने, लॉगइन अलर्ट्स चालू करने और मौजूदा फेसबुक सेशन को पूरी तरह से बंद करने के ऑप्शन मिलेंगे। आप यहीं से पुराने लॉगइन सेशंस को हमेशा के लिए हटा भी सकते हैं।

क्यों जरूरत पड़ी इस फीचर की

फेसबुक यूजर्स अक्सर कई कम्प्यूटर्स पर अपना अकाउंट ओपन करते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि आपका लॉगइन ओपन ही रह जाता है और कोई भी इसका दुरुपयोग कर सकता है। ऐसी अनजानी गलती का बेजा खामियाजा यूजर्स को भुगतना पड़ता है। अब नए फीचर से इस तरह की गलतियां नहीं होंगी और अकाउंट को हैक करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो