scriptअब फेसबुक आपके बिहेव के हिसाब से दिखाएगा वीडियो | Facebook to display video as per your behavior | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

अब फेसबुक आपके बिहेव के हिसाब से दिखाएगा वीडियो

फेसबुक इस फेक्टर को देखेगा कि आप कितने वक्त तक किसी पोस्ट या वीडियो को
देखते हैं

Jul 01, 2015 / 03:57 pm

दिव्या सिंघल

facebook

facebook

फेसबुक पर आपकी न्यूजफीड में अब आपको आपकी पसंद के वीडियोज नजर आएंगे। फेसबुक ने अपनी न्यूज फीड एलगोरिदम में बदलाव किए है। इसके तहत आपको आपकी न्यूज फीड में अब उस तरह के और वीडियोज देखने को मिलेंगे जो आपने पहले फुल स्क्रीन्स, बिना म्यूट किए और एचडी में देखे हैं।

दरअसल ऎसा करने पर फेसबुक ये मान लेगा कि आपको ये वीडियोज पसंद आए, फिर चाहे आपने वे वीडियो लाइक, शेयर या कमेंट भी ना किया हो। सिग्नल्स फेसबुक को बताएंगे की एक वीडियो मनोरंजक है, तो ये वीडियो अन्य यूजर्स की न्यूजफीड में भी शो किया जाएगा। जितना ज्यादा फेसबुक ये समझ पाएगा कि किन यूजर्स के लिए कौनसा वीडियो अच्छा है और कौनसा बोरिंग, उतना जल्दी इसके व्यू काउंट बढ़ते जाएंगे।

पहले फेसबुक वीडियो के कंटेंट के मुताबिक कोई भी वीडियो आपकी न्यूज फीड में शो कर देता था, लेकिन अब ये इस फेक्टर को देखेगा कि आप कितने वक्त तक किसी पोस्ट या वीडियो को देखते हैं। फेसबुक का ये नया अपडेट पेजेस के लिए उसके वीडियो एनालेटिक की पूर्ण जांच के ठीक बाद आया है।

Home / Gadgets / Apps / अब फेसबुक आपके बिहेव के हिसाब से दिखाएगा वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो