scriptकहां-कहां गए थे आप? अब बता देगा गूगल! | Google adds Timeline features in Maps | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

कहां-कहां गए थे आप? अब बता देगा गूगल!

गूगल मैप्स में “टाइमलाइन” नाम से नया फीचर आया है, जो पिछले दो साल की आपकी लोकेशन
की जानकारी देगा

Jul 27, 2015 / 11:10 am

Anil Kumar

Google Maps timeline

Google Maps timeline

नई दिल्ली। अगली बार जब आप दोस्तों के साथ घूमने जाएं, तो सच बताकर ही जाना क्योंकि गूगल के जरिए कोई भी आपका झूठ पकड़ सकता है। गूगल ने “टाइमलाइन” नाम से गूगल मैप में नया फीचर शुरू किया है।




यह भी पढ़े- ईमेल को व्हाट्सएप से मैसेज भेजने जितना आसान बना देगा ये एप!

दो सालों तक की देगा जानकारी
जो पिछले दो साल में आप कहां-कहां गए, इसकी पूरी जानकारी दे देगा।



देगा यह जानकारी
आप किन गलियों में घूमे, किस जगह पहुंचे, एक-एक चीज की जानकारी टाइमलाइन के जरिए पता की जा सकती है।




यह भी पढ़े- व्हाट्सएप में आए तीन शानदार फीचर, ऎसे करें एक्टिवेट

इन पर आया है फीचर
फिलहाल यह यह फीचर भी सिर्फ गूगल मैप के डेस्कटॉप वर्जन और एंड्रायड फोन पर ही उपलब्ध है।

Google maps Timeline Photo4

Home / Gadgets / Apps / कहां-कहां गए थे आप? अब बता देगा गूगल!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो