scriptAlphabet नहीं मिला तो गूगल ने खरीद ली अंग्रेजी की पूरी “ABCD” | Google bought abcdefghijklmnopqrstuvwxyz domain name | Patrika News

Alphabet नहीं मिला तो गूगल ने खरीद ली अंग्रेजी की पूरी “ABCD”

Published: Oct 12, 2015 09:21:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

गूगल ने ABCDEFGHIKLMNOPQRSTUVWXYZ को ही खरीद लिया

Google

Google

नई दिल्ली। गूगल अब एल्फाबेट कंपनी का हिस्सा हो चुका है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात ये है कि उसें एल्फाबेट.कॉम डोमेन नेम नहीं मिल पाया। क्योंकि यह डोमेन नेम पहले से ही एक कंपनी ने ले रखा है। इसी वजह से गूगल ने एक कदम आगे की सोचते हुए पूरी एल्फाबेट यानी ABCDEFGHIKLMNOPQRSTUVWXYZ ही खरीद डाले।



बीएमडब्लू के पास है ये डोमेन नेम
गौरतलब है कि alphabet.com पहले से ही बीएमडब्लू के पास है। एल्फाबेट को पेरेंट कंपनी बनाने के बाद गूगल ने BMWसे यह डोमेन नेम बेचने के लिए आग्रह भी किया था, लेकिन कंपनी ने मना कर दिया। इसी वजह से गूगल ने पूरी एल्फाबेट वाला डोमेन अपने नाम करा लिया। गूगल की नई वेबसाइट यह नया डोमेन नेम ABC.XYZ नाम से दिखेगा।



18000 डोमेन नेम है गूगल के पास
गूगल/एल्फाबेट कंपनी के पास अभी तक 18000 डोमेन नेम है। लेकिन इन सब के बावजूद अंग्रेजी की पूरी एल्फाबेट वाला यह डोमेन नेम सबसे अनोखा है।

“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो