scriptगूगल ने लॉन्च किया Hire App, अब फोन के जरिए ही पाएं मनचाही जॉब | Google Hire app for business released | Patrika News

गूगल ने लॉन्च किया Hire App, अब फोन के जरिए ही पाएं मनचाही जॉब

Published: Jul 20, 2017 11:43:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

गूगल ने बिजनेस करने वालों के लिए एंप्लॉयी भर्ती करने वाला Hire App लांच किया है

google hire app

google hire app

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा में गूगल ने भर्ती Hire App लांच किया है, जो छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए है। यह एप जी सुईट के साथ बाधारहित तरीके से एकीकृत हो सकता है। गूगल क्लाउड के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेरिट जॉनसन ने मंगलवार को एक ब्लॉग में लिखा, हायर आपके लिए प्रतिभा को पहचानने, उम्मीदवार के साथ मजबूत संबंध बनाने तथा साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए प्रभावी प्रबंधन प्रदान करता है।


30 लाख से ज्यादा व्यवसायों में उपयोग
Hire App बाधारहित तरीके से जी सूइट के एप जैसे जीमेल और गूगल कैलेंडर के साथ जुड़ जाता है, जिसका प्रयोग 30 लाख से ज्यादा व्यवसायों में भर्ती की प्रक्रिया में किया जाता है।



यह भी पढ़ें
शाओमी 1 रूपए में दे रही Redmi 4 स्‍मार्टफोन! यहां से उठाएं Mi Sale का फायदा




एक ही प्लेटफॉर्म पर सबकुछ
जॉनसन ने कहा, Google Hire App और जी सूइट को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए बनाया गया है, ताकि भर्ती दल के सदस्य अपनी मुख्य प्राथमिकता पर ध्यान दे सकें। बजाए इसके कि वे विभिन्न टूल्स के बीच कॉपी-पेस्ट करने में वक्त बर्बाद करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो