scriptGoogle ने जोड़ा Animal Sounds फीचर, अब जानवरों की फोटो से आएगी आवाज | Google Offers Animal Sounds Feature in Search Engine | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Google ने जोड़ा Animal Sounds फीचर, अब जानवरों की फोटो से आएगी आवाज

Google के इस Animal Sounds फीचर से यूजर जानवरों की फोटो देखने समेत उनकी आवाज भी सुन सकते हैं

Apr 05, 2016 / 10:11 am

Anil Kumar

Google Animal Scounds

Google Animal Scounds

नई दिल्ली। कौनसा जानवर की आवाज कैसी होती है इसके लिए अब आपको किसी से जानने की जरूरत नहीं। क्योंकि Google ने अब अपने सर्च इंजन में Animal Sounds नाम से नया फीचर जोड़ा है जिसके तहत आप अलग-अलग तरह के जानवरों और पशु-पक्षियों की तस्वीरें देखते हुए उनकी असली आवाजें भी सुन सकते हैं।

स्मार्टफोन और डेस्कटॉप दोनों पर आया फीचर
गूगल का यह एनिमल साउंड्स फीचर Search Engine के डेस्कटॉप और स्मार्टफोन दोनों वर्जन्स पर दिया गया है। गूगल सर्च मोबाइल एप में आप एनिमल साउंड्स सर्च कर इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।


19 जानवरों की सुनने को मिलेगी आवाज
गूगल ने अपने एनिमल साउंड्स फीचर में फिलहाल 19 जानवरों और पशु-पक्षियों की आवाजों को उनके चित्रों के साथ जोड़ा है। इनमें बंदर, बिल्ली, गाय, कुत्ता, बतख, हाथी, घोड9ा, शेयर, हिरण, उल्लू, सूअर, रकून, मुर्गा, भेड़, टर्की, कछुआ, बॉहेड व्हेल, हंपबैक व्हेल तथा जेबरा शामिल हैं।

गूगल एनिमल साउंड्स में ऐसे सुनें जानवरों की आवाज
– गूगल सर्च में Animal Sounds टाइप कर Enter करें
– इसके बाद कई जानवरों के चित्र सामने आएंगे।
– इसके बाद आप किसी भी मनचाहे जानवर या पक्षी के चित्र पर क्लिक या टैप करें तो उसकी आवाज आपको सुनाई देगी।

Home / Gadgets / Apps / Google ने जोड़ा Animal Sounds फीचर, अब जानवरों की फोटो से आएगी आवाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो