script

गूगल फोटोज हुआ अब और भी आकर्षक, आए ये नए बदलाव

Published: Mar 10, 2016 09:42:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

गूगल फाटोज में नए बदलाव किए गए हैं जो इसे बहुत ही आकर्षक बनाते हैं

Google photos update

Google photos update

नई दिल्ली। गूगल फोटोज एप में आईओएस और एंड्रॉयड के लिए कुछ ही समय में कई तरह के नए अपडेट आ चुके है जिनसे यूजर्स की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।

लाइव फोटोज सपोर्ट फीचर है खास
गूगल ने आईओएस के लिए लाइव फोटोज स्पोर्ट फीचर के साथ नए गूगल फोटोज की अपडेट को पेश किया है। इस फीचर के आने से आईफोन 6एस या आईफोन 6एस प्लस के यूजर्स किसी भी तरह के व्यू को सेव कर सकते है और लाइव फोटोज को एप द्वारा ऑर्गेनाज भी कर सकते हैं।


करना होगा ये अपडेट
हालांकि इस फीचर के लिए आईफोन को गूगल फोटोज के 11.8.0 वर्जन से अपडेट करना होगा। इससे यूजर्स इसके फोर्स टच फीचर से किसी भी फोटो को लाइव फोटो में देख सकते हैं। यह नई अपडेट एप की नेविगेशन में भी सुधार करेगी और साथ ही डिवाइस का स्पेस कम होने पर कैशे मेमोरी को भी क्लीयर करेगी। इस नए अपडेट को हाल ही में एप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो