script313 मिलियन यूजर्स का भविष्य अधर में, बिक सकता है Twitter | google reportedly may buy twitter | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

313 मिलियन यूजर्स का भविष्य अधर में, बिक सकता है Twitter

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को गूगल अथवा सेल्सफोर्स कंपनी खरीद सकती है।

Sep 24, 2016 / 09:12 am

Anil Kumar

Twitter

Twitter

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। Twitter इन दिनों कई टेक कंपनियों से बिक्री के लिए बातचीत कर रहा है। खबर है कि सोशल कंपनी ट्विटर टेक जाइन्ट गूगल और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स से संपर्क में है इसके साथ ही कई अन्य कंपनियों के साथ भी ट्विटर की बात जारी है।

ट्विटर के 313 मिलियन यूजर्स
ट्विटर पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 313 मिलियन है और इस बिक्री की खबरों को लेकर ट्विटर के शेयर में 3 फीसदी का इजाफा हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के दो बड़े कर्मचारियों ने हाल ही मे कंपनी का साथ छोड़ दिया है जिसमें एंड्रीयू एडाशेक भी शामिल है।

लगातार गिरा रेवेन्यू
जैक डोरसे दो साल पहले ट्विटर के सीईओ बने थे इसके बाद से कंपनी का रेवेन्यू लागातार गिरा है। इन अटकलों को तब और भी बल मिला जब बीते कुछ दिन पहले कंपनी के बोर्ड मेंबर और को-फाउंडर ईवी विलियम्स ने ब्लूमबर्ग से कहा कि वो कंपनी के लिए सही विकल्प का चुनाव करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर के अधिग्रहण की खबर आने के बाद शेयर में 5 फीसदी का इजाफा हो गया है।

Home / Gadgets / Apps / 313 मिलियन यूजर्स का भविष्य अधर में, बिक सकता है Twitter

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो