script

फेसबुक से हारा गूगल प्लस, अब दो तरीकों से होगा बंद

Published: Jul 30, 2015 01:19:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

फेसबुक के सामने फेल हुई सोशल नेटवर्किग वेबसाइट गूगल प्लस को बंद करने का गूगल ने
अलग तरीका

Google Plus

Google Plus

नई दिल्ली। गूगल की 4 साल पहले शुरू की गई सोशल नेटवर्किग वेबसाइट गूगल प्लस अब बंद होने जा रही है। गूगल ने इस वेबसाइट को फेसबुक को टक्कर देने के लिए बनाया था, लेकिन उसके सामने यह फेल हो चुकी है। इससे पहले ऑर्कुट को बंद करने के बाद अब गूगल प्लस को अलग तरीके से बंद किया जा रहा है।



यह भी पढ़ें
व्हाटसे एप से अब आप भी करवा सकते हैं सोशल पोलिंग!


बदल जाएगी दो प्रोडक्टस में
गूगल ने पिछले सालों में Google Plus में सबसे उपयोगी फीचर्स देने की कोशिस की है। इसके अलावा कंपनी ने इसे सभी सर्विसेज का हब भी बनाया था, लेकिन अब अचानक से इसे बंद करने का चौंकाने वाला ऎलान कर दिया है। अब गूगल प्लस को ब्रेक करके दो अलग-अलग प्रोडक्ट्स में बदला जा रहा है। ये दो प्रोडक्ट्स स्ट्रीम्स और फोटोज होंगें।



अब नहीं होगी गूगल प्लस की जरूरत
गौरतलब है कि गूगल प्रोडक्ट्स के कई टास्क जैसे यूटयूब आदि में कमेंट आदि करने के लिए गूगल प्लस प्रोफाइल होना जरूरी था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी। इसके बंद होने के बाद यूजर्स सिर्फ एक ही गूगल अकाउंट से उसकी सभी सर्विसेज काम कर सकेंगें।





यह भी पढ़ें
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Windows 10, ऎसे करें फ्री में इंस्टॉल


गूगल प्लस फोटोज भी हुई बंद
गूगल ने अपनी गूगल प्लस फोटोज एप को 1 अगस्त से बंद करने का ऎलान किया है। इसकी जगह अब आपके फोटोज गूगल फोटोज एप में सेव होंगें।


Google Plus Photo4

ट्रेंडिंग वीडियो