scriptफेसबुक ऑन दिस डे फीचर से परेशान हैं तो ऐसे करें बंद | How to disable facebook on this day | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

फेसबुक ऑन दिस डे फीचर से परेशान हैं तो ऐसे करें बंद

यह फीचर पिछले ग्यारह सालों में आपकी उनकी पुरानी पोस्ट्स को नए साल में उसी डेट को सामने ले आता है

Feb 07, 2016 / 04:24 pm

Anil Kumar

Facebook On this day

Facebook On this day

नई दिल्ली। फेसबुक का ऑन दिस डे फीचर आपकी फेसबुक वाल पर पिछले ग्यारह सालों में आपके पोस्ट्स को फिर से उसी डेट के दिन सामने ले आता है जिसकों आपने उन्हें पोस्ट किया था। इन्हें देखना आपके लिए विकल्प नहीं है इसलिए इनसे बचना मुश्किल है। इन्हें रोज देखने के बजाय आप कम कर सकते हैं। लेकिन उसके बाद भी आपके वाल पर यह दो-तीन दिन बाद दिखाई दे जाएगा। लेकिन इन्हें कम किया जा सकता है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं फेसबुक ऑन दिस डे के तहत आपके पुराने वाले पोस्ट्स को दिखने बंद करने का तरीका। तो जानिए….


– सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फेसबुक पर लॉग इन करें।
– इसके बाद स्क्रीन पर बायीं तरफ एप पर क्लिक करें और उसके बाद ऑन दिस डे पर क्लिक करें।
– इसके बाद प्रेफेरेंसेज पर क्लिक करें जिसके बाद आपको डेट और फिल्टर लिखा देखेगा। इसके बाद एडिट पर क्लिक करें और सलेक्ट डेट्स चुनें।
– इसके बाद स्टार्ट डेट में कोई ऐसी तारीख चुन लीजिये जब अपने फेसबुक ज्वाइन नहीं किया था।
– यानी एंड डेट में कोई तारीख चुन लीजिये जो अब से 50 साल बाद हो। उसके बाद डन और फिर सेव कर दें। 
– इसके बाद फेसबुक आपको ऑन दिस डे के बारे में कभी नहीं बताएगा।

Home / Gadgets / Apps / फेसबुक ऑन दिस डे फीचर से परेशान हैं तो ऐसे करें बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो