scriptपूरे साल फ्री मिलेगी अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग, शुरू हुई नई सर्विस | New internet service to provide free unlimited browsing for a year | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

पूरे साल फ्री मिलेगी अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग, शुरू हुई नई सर्विस

अगर
आप अपने मोबाइल इंटरनेट के बढ़ते खर्चो से परेशान है तो डाटा विंड लाया है आपके लिए
एक फ्री नेट ऑफर

Jul 01, 2015 / 01:59 pm

दिव्या सिंघल

internet

internet

अगर आप अपने मोबाइल इंटरनेट के बढ़ते खर्चो से परेशान है तो डाटा विंड लाया है आपके लिए एक अनूठा ऑफर। इस ऑफर के चलते आपको एक साल के लिए फ्री इंटरनेट मिलेगा। डाटाविंड कम कीमत पर इंटरनेट कनेक्टिविटी और वायरलेस वेब एक्सेस प्रोडेक्ट्स देने वाली प्रोवाइडर कंपनी है।

ये कंपनी अपने सभी डिवाइस पर एक साल के लिए फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट दे रही है। ये फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग केवल रिलायंस कम्यूनिकेशन जीएसएम नेटवर्क के सभी नई कस्टमर्स को मिलेगा। फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग के लॉन्च पर अपने स्पेशल वैल्यू ऑफर “UbiSlate 7C+x” के लिए डाटाविंड ने नापतोल से टाईअप किया है। UbiSlate 7C+x एक ड्यूल मिस, 7 इंच का एंड्रॉयड टैबलेट है, इसमें कवर के साथ एक माइक्रो यूएसबी पावर्ड की-बोर्ड है। ये सैट केवल 4,999 रूपए में दिया जा रहा है।

ये ऑपर नापतोल के टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर 29 जून से उपलब्ध है। इस फ्री इंटरनेट ऑफर में यूजर्स बहुत से वेब पेजेस एक्सेस कर सकते हैं। इससे यूजर्स ट्रेवल बैंकिंग, ई-कॉमर्स साइट्स से शॉपिंग और अपने बिजनेस को प्रमोट करना जैसे काम कर सकते हैं।

Home / Gadgets / Apps / पूरे साल फ्री मिलेगी अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग, शुरू हुई नई सर्विस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो