scriptव्हाट्सएप का नया वर्जन हुआ जारी, मिडिल फिंगर इमोजी समेत आए कई फीचर्स | New whatsapp version 2.12.252 with middle finger emoji released | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

व्हाट्सएप का नया वर्जन हुआ जारी, मिडिल फिंगर इमोजी समेत आए कई फीचर्स

व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन तथा टैबलेट यूजर्स के लिए नया अपडेटेट वर्जन जारी कर दिया है

Aug 27, 2015 / 02:23 pm

Anil Kumar

Whatsapp

Whatsapp

ग्वालियर। व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन तथा टेब यूजर्स के लिए नया अपटेडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। यूजर्स नए वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप के नए अपडेट वर्जन 2.12.252 में यूजर्स को कई नई सुविधाएं प्रोवाइड करवाई गई हैं।



एक नजर नए फीचर्स पर
(1) अब यूजर्स अपनी व्हाट्सएप कॉल क्वालिटी को भी चेंज कर सकते हैं। इससे इंटरनेट डाटा कम खर्च होगा।
(2) यूजर्स ग्रुप की तरह अब इंडिवीजुअल कॉन्टैक्ट्स को भी म्यूट कर सकेंगे।



(3) नए व्हाट्सएप में यूजर्स के लिए मिडिल फिंगर इमोजी भी आ गया है। यही नहीं इस वर्जन में मिडिल फिंगर इमोजी को अलग-अलग रंगों में उपलब्ध करवाया गया है।
(4) नए वर्जन में यूजर्स अपनी जीमेल की ही तरह अपनी चैट को भी रीड (Read) या अनरीड (Unread) या अनरेड मार्क कर सकते हैं जैसे की ईमेल को मार्क किया जाता है।


(5) भारत में उर्दू बोलने वालों लोगों को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप में उर्दू लैंग्वेज सपोर्ट भी दिया गया है।


Disadvantages of Whatsapp may shock you

Home / Gadgets / Apps / व्हाट्सएप का नया वर्जन हुआ जारी, मिडिल फिंगर इमोजी समेत आए कई फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो