scriptअब गूगल मैप बताएगा कहां लगा है ट्रैफिक जाम | Now get the traffic alerts from Google maps | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

अब गूगल मैप बताएगा कहां लगा है ट्रैफिक जाम

गूगल में एक नया फीचर जोड़ा गया है जो आपको बताएगा कि किस सड़क पर जाम लगा और कौनसी खुली है

May 25, 2015 / 12:28 pm

Anil Kumar

Google Maps Traffic Alerts

Google Maps Traffic Alerts

नई दिल्ली। अब यदि आप सड़क पर निकलने से पहले उस पर मौजूद ट्रैफिक की जानकारी लेना चाहे तो उपलब्ध है। गूगल मैप में एक ऎसा फीचर जोड़ा गया है जो आपको शहर की सड़कों पर मौजूद ट्रैफिक की जानकारी उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा यह आपको कई सारे ऎसे रास्तों के बारे में भी बताएगा जहां ट्रैफिक कम है और आप आसानी से अपनी मंजित तक पहुंच सकते हैं।

बताएगा कितनी देर में होगा रास्ता साफ
Google Maps में सड़क पर मौजूद ट्रैफिक की जानकारी के साथ-साथ यह भी जानकारी ली जा सकेगी कि कौनसी सड़क पर ट्रैफिक कितनी देर बाद हटने वाला है। गूगल इस तरह का फीचर सेन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क जैसे शहरों के लिए पहले से ही दे चुका है।

ये सुविधाएं आ चुकी है
गूगल मैप पर ट्रैफिक अलर्ट फीचर से पहले गूगल कई देशों में बीचेज, गैस स्टेशंस, रेस्टोरेंट्स, फर्निचर स्टोर्स तथा आईसक्रीम शॉप्स आदि की जानकारी मुहैया कराने वाला फीचर पहले से ही दे चुका है।

Home / Gadgets / Apps / अब गूगल मैप बताएगा कहां लगा है ट्रैफिक जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो