scriptअब मोबाइल पर ही ले सकते हैं रेल का टिकट! | Now Take Train Ticket on Your Mobile phone | Patrika News

अब मोबाइल पर ही ले सकते हैं रेल का टिकट!

Published: Sep 02, 2015 10:06:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

अब मोबाइल एप के जरिए रेलयात्री मोबाइल फोन से अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे

Train Ticket

Train Ticket

नई दिल्ली। रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपने मोबाइल फोन से ही रेल का टिकट खरीद सकते हैं। रेलवे यह सुविधा नई दिल्ली और हरियाणा में पलवल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए करने जा रहा है।



ले सकते हैं अनारक्षित टिकट
रेलवे की नई सुविधा के तहत रेलयात्री मोबाइल फोन से अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे। हालांकि इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा।


टिकटों को कागज रहित बनाने की पहल
रेलवे की ओर से यह पहल अनारक्षित टिकटों को कागजरहित बनाने तथा यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए कतारों में खड़े होने की समस्या से निजात दिलाने के लिए की जा रही है। यह सुविधा एंड्रॉयड अथवा विंडोज स्मार्टफोन वाले यूजर्स के लिए जारी की जा रही है। यह सुविधा आप रेलवे के अनरिजव्र्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) एप्लिकेशन के जरिए ले सकते हैं।



52 किमी लंबे क्षेत्र में की सुविधा
रेलवे के यूटीएस एप्लिकेशन के तहत बुक टिकट कराने की यह सुविधा 52 किमी लंबे दिल्ली-पलवल रेल खंड में दी गई है। यात्रियों को इसके लिए उन्हें बुक टिकट का ब्यौरा दिखाना होगा। इसके अलावा नॉर्थ रेलवे अब कैश और कार्ड से चलने वाले टिकट वेंडिग मशीने भी लाने जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो