script

कुंभ मेले में नहीं ले सकेंगें सेल्फी

Published: Sep 01, 2015 01:14:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

नासिक और त्रयंबकेश्वर में चले रहे कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को सेल्फी लेने से प्रशासन ने किया मना

Selfie

Selfie

नई दिल्ली। नासिक और त्रयंबकेश्वर में चले रहे कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को सेल्फी लेने से प्रशासन ने मना कर दिया है। इस मेले में स्थानीय प्रशासन ने कई जगहों पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है।



हो सकती है भगदड़
एक शोध में सामने आया है कि सेल्फी लेने के लिए लोगों के रूकने से धक्का मुक्की तथा भगदड़ मच सकती है। इसके अलावा शाही स्नान के समय भी यह खतरा और ज्यादा हो सकता है।



आंकड़ों के आधार पर लिया निर्णय
शोध करने वाली कंपनी कुंभाथन के सीईओ संदीप शिंदे का कहना है कि इस बारे में 13 जुलाई से आंकड़े लिए जा रहे थे। शोध में पाय गया कि लोग सेल्फी खींचने के लिए रूक जाते हैं। इसके अलावा वे सेल्फी के लिए खतरनाक जगहों पर भी चढ़ जाते हैं। ऎसा करके वो अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।

Mandsaur: Resarch on Selfie, Read this news to find out what an experts say

शाही स्नान के समय ही होगी पाबंदी
हालांकि खबर है कि कुंभ मेले में सेल्फी पर पाबंदी केवल शादी स्नान के दौरान ही होगी। गौरतलब है कि नासिक में 13 और 18 सितंबर तथा त्रयंबकेश्वर में 13 और 25 सितंबर को शाही स्नान होगा।

selfie

ट्रेंडिंग वीडियो