scriptफेसबुक पर आया Video Virus, आप ऐसे रहें बचकर | Tips to get rid of facebook video virus | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

फेसबुक पर आया Video Virus, आप ऐसे रहें बचकर

फेसबुक पर Video Virus की चपेट में आ चुके हैं कई यूजर्स, ऐसे करें बचाव

Apr 28, 2016 / 10:07 am

Anil Kumar

Facebook Video virus

Facebook Video virus

नई दिल्ली। Facebook वेबसाइट इन दिनों एक खतरनाक Virus की चपेट में आ चुकी है। इस वायरस की वजह से कई लोगों के Facebook Account हैक हो चुके हैं। यह खतरनाक वायरस Video नाम से फेसबुक यूजर्स के इनबॉक्स में आता है और जैसे ही यूजर इस पर क्लिक करता है तो ये उसके अकाउंट को हैक कर अपनी जद में ले लेता है। यदि आपका फेसबुक अकाउंट भी इस वीडियो वायरस की चपेट में आ चुका है तो हम आपको बता रहे हैं सिक्योरिटी से जुड़े कुछ ऐसे स्टेप्स, जिन्हें अपनाकर आप इससे बच सकते हैं।

Video Virus को ऐसे पहचानें
– यह वायरस इसकी चपेट में आए यूजर की जानकारी के बगैर उसके फेसबुक अकाउंट से वीडियो दूसरे यूजर के इनबॉक्स में मैसेज के तहत भेज देता है। 
– इस मैजेस के साथ यूजर के फेसबुक अकाउंट पर लगी फोटो दिखाई देती है जिसमें वीडियो के नीचे कुछ नंबर्स लिखे हुए हाते हैं। जैसे Video-8223 आदि।
– जैसे ही यूजर इस वीडियो को देखने के लिए मैसेज पर क्लिक करता है, यह वायरस उसके भी अकाउंट में चला जाता है और उसें अपनी जद में ले लेता है।
– एकबार इस वीडियो वायरस की जद में आने के बाद यूजर उस कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग आउट नहीं कर पाता।


वीडियो वायरस को ऐसे हटाएं
– अपने सिस्टम में किसी भी अनवान्टेड या पर्सनल डाटा पर नजर रखने वाले क्रोम एक्सटेंशन को तुरंत डिसेबल कर दें।
– इसके लिए सबसे पहले क्रोम की सेटिंग्स में जाएं।
– इसके बाद पेज पर बांयी तरफ ऊपर की ओर हिस्ट्र की नीचे दिखने वाले एक्सटेंशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद क्रोम एक्सटेंशन्स की एक लिस्ट ओपन होगी।
– आपको जो भी एक्सटेंशन्स पर शंसय हो उसके सामने दिए गए डिलीट बटन पर क्लिक कर उसें हटा दें।
– इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल दें।

फेसबुक पर पोर्न वीडियो वायरस भी कर रहा है अटैक
फेसबुक पर अभी वीडियो वायरस के अलावा यूजर्स के अकाउंट पर पोर्न वीडियोज पोस्ट करने वाले वायरस भी तेजी से फैल रहे हैं। ये पोर्न वीडियो वायरस यूजर्स के फ्रेंड्स को टैग करते हुए उसें अन्य फ्रेंड्स के पास सेंड कर देता है। 

ऐसे आता है फेसबुक में पोर्न वीडियो वायरस
जैसे ही आप किसी थर्ड पार्टी एप में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन करते हैं अथवा नेट सर्फिंग के दौरान किसी प्रमोशनल लिंक पर क्लिक करते हैं तो वो एप आपके फेसबुक अकाउंट से लॉग इन के लिए पूछता है। इसके बाद यदि आपने बिना सोचे समझे ऐसा कर दिया तो ये एप डाउनलोड तो हो जाते हैं लेकिन आपका फेसबुक एक्सेस भी इनके पास चला जाता है। इसके बाद किसी भी समय लो ग्रेड एप्स आपके अकाउंट पर पोर्न वीडियोज पोस्ट कर देते हैं और आपको लगता है कि अकाउंट हैक हो गया है। आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन के साथ ही ये एप वीडियो वायरस में आपके फ्रेंड्स को टैग कर देते हैं।

फेसबुक पर पोर्न वीडियो वायरस से ऐस बचें
– फेसबुक अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं।
– इसके बाद एप ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको वो सभी एप्स दिखाई देंगे जिन्हें आपने अपनी फेसबुक आईडी से लॉगइन किया है।
– यहां पर ऐसे भी कई एप्स दिखाई देंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं या आप उनका बिल्कुल भी यूज नहीं करते।
– इन एप्स को रिमूव कर दें और एक बार फिर अपना फेसबुक पासवर्ड रिसेट करें।

Hindi News/ Gadgets / Apps / फेसबुक पर आया Video Virus, आप ऐसे रहें बचकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो