scriptभद्दे ट्वीट्स से परेशान हैं तो आपके बहुत काम का है ट्विटर का ये नया फीचर | Twitter ads quality filter for web and mobile sites | Patrika News

भद्दे ट्वीट्स से परेशान हैं तो आपके बहुत काम का है ट्विटर का ये नया फीचर

Published: Aug 28, 2016 03:13:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

ट्विटर पर आए नए फीचर का इस्तेमाल कर भद्दे ट्वीट्स को फिल्टर किया जा सकता है।

twitter

twitter

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने नोटिफिकेशन सेटिंग्स में एक क्वालिटी फिल्टर ऐड किया है। ट्विटर पर इस फीचर को एक्टिव करने पर यह आपके लिए बेकार या भद्दे कंटेन्ट वाले ट्वीट्स को अपने आप ही फिल्टर करके बाहर निकाल देता है। यह क्वालिटी फिल्टर कई तरीके के संकेतों का इस्तेमाल करता है, जैसे अकाउंट किस फील्ड का है। इसके साथ यह यूजर्स तक गुणवत्तापूर्ण ट्वीट पहुंचाने में भी मदद करता है।
twitter

नोटिफिकेशंस की संख्या भी कर सकते हैं सीमित
ट्विटर ने एक ब्लॉग में कहा कि यूजर्स मोबाइल और वेब पर नोटिफिकेशन्स की संख्या सीमित भी कर सकते हैं। ट्विटर यूजर जिन लोगों को फोलो कर रहा है या फिर उसने हाल में जिन लोगों के साथ बातचीत की है, उनके कंटेन्ट को यह फिल्टर नहीं करता है।

twitter
भद्दे ट्वीट्स को किया जा सकता है हाइड
नोटिफिकेशन सेटिंग्स में अपनी इच्छा के अनुसार, इसे सक्रिय या निष्क्रिय किया जा सकता है। ट्विटर के क्विालिटी फिल्टर को पिछले साल शुरू किया गया था, जिसका मकसद सही अकाउंट वाले लोगों को चुनना था। हालांकि यह फीचर भद्दे शब्दों को डिलीट नहीं करता, लेकिन उन्हें हाइड कर देता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो