scriptव्हाट्सएप पर चैट करने के लिए आया नया फॉन्ट | whatsapp fixedsys font releases for developers | Patrika News

व्हाट्सएप पर चैट करने के लिए आया नया फॉन्ट

Published: Jul 22, 2016 02:59:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

व्हाट्सएप अब एंड्रॉयड और आईओएस के लिए नया फॉन्ट दिया गया है

whatsapp fixedsys font

whatsapp fixedsys font


नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप अब एंड्रॉयड और आईओएस के लिए नया फॉन्ट लाया गया है। इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा बिल्ड वर्जन 2.16.179 पर देखा गया है। व्हाट्सएप का यह वर्जन गूगल प्ले और आईओएस के बीटा यूजर्स को दिया जा रहा है।

इस नाम से आया फॉन्ट
फिक्स्डसिस नामक इस फॉन्ट से यूजर्स व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर केवल यही फॉन्ट ऑप्शन उपलब्ध है हालांकि इसे यूज करना आसान नहीं है। फिक्स्डसिस फॉन्ट पाने के लिए किसी भी फॉट में मौजूद कंटेंट के स्टार्ट और एंड में तीन कोट्स लगाने होंगे। ध्यान रहे कि यह फॉन्ट किसी अन्य टैक्स्ट फॉर्मेट जैसे बोल्ड, इटालिक्स और स्ट्राइकथ्रो के साथ काम नहीं करेगा।

जल्द आएगा वीडियो कॉलिंग फीचर
गौरतलब है कि इससे पहले व्हाट्एप कोट मैसेज फीचर, जिफ सपोर्ट टू आईओएस एप, पीडीएफ डॉक फाइल्स को शेयर करना जैसे फीचर्स लॉन्च कर चुका है। फिलहाल व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग फीचर देने के लिए कंपनी की ओर से द्रुतगति से काम किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो