scriptव्हाट्सएप में आया नया फीचर, जान सकते हैं कौन है आपका बेस्ट फ्रेंड | Whatsapp Storage Uses features can tell you best Friend | Patrika News

व्हाट्सएप में आया नया फीचर, जान सकते हैं कौन है आपका बेस्ट फ्रेंड

Published: Sep 05, 2015 08:58:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

इस नए व्हाट्सएप फीचर के तहत आप यूज किए गए डेटा की जानकारी समेत बेस्ट फ्रेंड के बारे में जान सकते हैं

Whatsapp

Whatsapp

नई दिल्ली। लोकप्रिय मोबाइल फोन मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप में एक और नया फीचर आ चुका है। यह फीचर “स्टोरेज यूजेज” नाम से आया है। इसके यह जान सकते हैं आपने अपने स्मार्टफोन में कितना डेटा यूज में लिया। इसके अलावा यह भी जान सकते हैं कि आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है।




ऎसे काम करता है नया फीचर
Storage Uses फीचर के तहत आप एक इफेक्टिव लीडर बोर्ड के साथ अपने कॉन्टेक्ट्स की रेटिंग और व्हाट्सएप ग्रुप में रिसीव किए गए तथा भेजे गए मैसेजेज का डेटा पता कर सकते हैं। इस फीचर से यह भी पता लगा जाता है कि आपने किस फ्रेंड से कितनी बात की है।



यहां पर है दिया गया है फीचर
स्टोरेज यूजेज फीचर व्हाट्सएप की सेटिंग ऑप्शन में दिया गया है। यहां पर स्टोरेज यूजेज ऑप्शन को चुनें। यहां आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपने कुल कितने मैसेज किए। इसके अलावा यहां पर दिए “साइज” टैब पर क्लिक कर आप यह जान सकते हैं कि फोन का कौनसा कन्वरसेशन उसमें ज्यादा जगह घेरे हुए हैं।



इन स्मार्टफोन्स के लिए हुआ जारी
हालांकि यह फिलहाल यह फीचर एपल आईओएस यूजर्स के लिए दिया गया है। खबर है कि इसें जल्द ही एंड्रॉयड और विंडोज ओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो