scriptWhatsapp पर आया ये नया फीचर, ग्रुप में बात करना होगा और भी मजेदार | whatsapp tagging feature released for group chatting | Patrika News

Whatsapp पर आया ये नया फीचर, ग्रुप में बात करना होगा और भी मजेदार

Published: Oct 22, 2016 10:19:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

Whatsapp के इस नए स्पेशल फीचर से आप किसी को टैग भी कर सकते हैं

whatsapp tagging feature

whatsapp tagging feature

नई दिल्ली। Whatsapp में अब एक नया और स्पेशल फीचर आया है जिसकी मदद से ग्रुप में बात करना और भी मजेदार हो गया है। इस फीचर की मदद से केवल @ टाइप कर ग्रुप मेंबर्स का नाम और नंबर देखने के साथ किसी को टैग भी कर सकते हैं। इसकी खास बात ये भी है कि आप जिसे टैग करते हैं उसका नाम ब्लू कलर में हाईलाइट हो जाएगा। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए दिया गया है।

ऐसे कर सकते हैं यूज
– Whatsapp ग्रुप में जाकर @ टाइप करें। ऐसा करने पर ग्रुप सभी मेंबर्स की लिस्ट आ जाएगी।

– @ लिखते ही उन ग्रुप के नंबर भी सामने आ जाते हैं जिनके नाम ग्रुप में सेव नहीं है।

– यहां से आप लोगों को मैसेज में टैग कर सकते हैं। इससे पता चल जाता है कि ग्रुप में ये मैसेज विशेषतौर पर किसके लिए है। लिस्ट में दिखने वाले जिन-जिन नामों को आप सलेक्ट करेंगे वो ब्लू कलर में हाईलाइट हो जाएंगे।

– आप इस फीचर की मदद से एक ही मैसेज में कई मेंबर्स को टैग कर सकते हैं। यहां से आप मैसेज सेंड करने के बाद किसी भी यूजर के नाम पर टैप करके डायरेक्ट उसकी प्रोफाइल पर भी जा सकते हैं।

– किसी को टैग करने के बाद उसका नाम सभी मेंबर्स को उसी नाम से दिखेगा जो उसने फोनबुक में सेव करके रखा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो