scriptसस्ती दरों पर मिल सकेंगे मकान | Be able to find cheap apartments | Patrika News

सस्ती दरों पर मिल सकेंगे मकान

locationअशोकनगरPublished: Mar 28, 2015 12:17:00 am

योजना: साढ़े तीन एकड़ में होगा हाउसिंग बोर्ड के मकानों का निर्माण, कार्य योजना बनाई

अशोकनगर। जिले वासियों को अब हाउसिंग बोर्ड की ओर से सस्ती दर में मकान मिल सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने अटल आश्रय योजना के तहत साढ़े तीन एकड़ में कॉलोनी विकसित करने की कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड के एमडी नीतेश व्यास दौरे पर आए और जमीन देखी।

एमडी ने बताया कि नई कार्ययोजनाओं के अलावा पिछले काम जो लंबे समय से पेंडिंग पड़े हैं। उनको भी बैठक का सुलझाया जाएगा। अटल आश्रय योजना के तहत पूरे प्रदेश में ये काम करवाए जा रहे हैं। इसमें एलआईजी, एमआईजी आदि क्षमताओं वाले मकान बनाने जाएंगे। चयनित भूमि की क्षमता के आधार पर कॉलोनी का विकास होगा। लोग किराए के मकानों में रह रहे हैं, उन्हें कम रेंज वाले मकान भी मिल सकेंगे।

तीस मकानों का होगा निर्माण
कॉलोनी विकास के लिए एमडी ने जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम पड़रिया में जमीन देखी है। साढ़े तीन एकड़ की इस कार्य योजना में करीब तीस मकान बनाए जाएंगे। मुंगावली में भी निर्माण कार्यों के लिए जमीन देखी है। दो-तीन माह में कागजी कार्रवाई पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो