scriptखाली प्लॉट बने परेशानी का सबब | Became vacant plot puzzled | Patrika News

खाली प्लॉट बने परेशानी का सबब

locationअशोकनगरPublished: Oct 28, 2016 09:19:00 am

Submitted by:

veerendra singh

गली मोहल्लो में कई जगह खाली पडे है प्लॉट, बीमारी का बने कारण

Ashok nagar

Ashok nagar


पिपरई.
जगह जगह खाली पडे प्लॉट लोगों की मुसीबत बने हुए हैं। खाली प्लॉटो में पानी और कचरा एकत्रित होने के कारण इसमें मच्छर पनप रहें है। जिसके कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहें है। लेकिन इस ओर न तो किसी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि का ध्यान नही जा रहा है जिसके कारण रहवासियों को परेशनियों का सामना करना पड रहा है।

उल्लेखनीय है कि नगर के अधिकतर गली मोहल्लो में बडी संख्या में खाली प्लॉट पडे हुए है। जिनकी अनदेखी के कारण स्थानीय रहवासियों द्वारा कचरा फेक दिया जाता है। जो एकत्रित होकर बीमारियों का कारण बनता है, लेकिन इन पर न तो प्लॉट मालिको द्वारा और न ही ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर नही दिया जा रहा है जिसके कारण यह परेशानी का सबब बने हुए है। खाली प्लॉटो में पानी भरा होने के कारण इसमें पनपे मच्छर आदि कीटो की बजह से मरीजों की संख्या में बढ रही है। जिनमें फीवर, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियों से पीडित मरीजों संख्या दिन प्रतिदिन बढ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो