scriptमकान गिरा, बाल-बाल बची बच्ची | Houses fell, narrowly surviving child | Patrika News
अशोकनगर

मकान गिरा, बाल-बाल बची बच्ची

 अशोकनगर. लगातार बारिश के कारण
पानी बैठने से शंकर कॉलोनी निवासी काशीराम पुत्र हरप्रसाद कुशवाह का मकान
गिर गया। हादसे के समय परिवार घर में सो रहा था, उनकी छोटी बेटी दीवार के
मलबे में दब गई थी।

अशोकनगरAug 24, 2016 / 11:33 pm

praveen

ASHOKNAGAR

ASHOKNAGAR

 अशोकनगर. लगातार बारिश के कारण पानी बैठने से शंकर कॉलोनी निवासी काशीराम पुत्र हरप्रसाद कुशवाह का मकान गिर गया। हादसे के समय परिवार घर में सो रहा था, उनकी छोटी बेटी दीवार के मलबे में दब गई थी। तुरंत ही उसे निकालकर परिजन बाहर निकले और मकान का बाकी हिस्सा भी ढह गया।

काशीराम ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे अचानक उनके मकान की एक दीवार गिर गई। उस समय वे उनकी पत्नी व तीन बच्चे मकान में सो रहे थे। दीवार के मलबे में उनकी बेटी साक्षी दब गई। उसे पकड़कर बाहर खींचा और फिर सब लोग मकान के बाहर आ गए। थोड़ी भी देरी होती तो गंभीर हादसा हो सकता था।चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए और पीडि़त परिवार की मदद की। बाकी रात ठेले पर सोकर बिताई।

काशीराम मनिहारी का ठेला लगाता है और सावन पर नया माल लाया था, जो मकान के मलबे में दबकर खराब हो गया। उन्होंने बताया कि करीब तीस हजार का सामान खराब हो गया। इसके अलावा एक खटिया, गेहूं, आटा सहित गृहस्थी व खाने पीने का अन्य सामान भी खराब हो गया, इससे अब खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो