scriptहाईवे पर शराब दुकान बनी आम लोगों की मुसीबत | liquor shop on Hwy make headack for aam aadmi | Patrika News

हाईवे पर शराब दुकान बनी आम लोगों की मुसीबत

locationअशोकनगरPublished: Oct 26, 2016 11:26:00 pm

Submitted by:

Ram kailash napit

नियमों का खुलेआम उल्लंघन

ashoknagar

ashoknagar

अशोकनगर. गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे नंबर 20 पर शाढ़ौरा में देशी शराब की दुकान रोड के किनारे ही संचालित हो रही है, जिससे लोगों को कईसारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शाम के समय जाम की स्थिति बन जाती है।
शाढ़ौरा में पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाईवे पर सड़क से करीब 15-20 फुट अंदर शराब की दुकान चल रही है। शाम के यहां शराब खरीदने वालों का जमावड़ा लगा रहा है। वाहन खड़े होने और भीड़ के कारण हाईवे पर आवाजाही प्रभावित होती है। शराबियों से पेट्रोल भरवाने वालों और आसपास के दुकानदारों को भी दिक्कत होती है। छेड़छाड़ की घटनाएं और लड़ाई-झगड़े भी आम हैं। नियमानुसार शराब की दुकान सड़क से एक किमी अंदर होनी चाहिए।
अवैध रूप से बिकती है अंग्रेजी शराब: देशी शराब की दुकान पर देशी के साथ ही अंग्रेजी शराब भी धड़ल्ले से बेची जा रही है, जबकि अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए अलग से लायसेंस लेना होता है। अवैध रूप से हो रहे विदेशी शराब के इस कारोबार को रोकने के लिए किसी तरह की कोईकार्रवाई नहीं हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो