scriptस्मैक के साथ दो और गिरफ्तार | Two more arrested with Smack | Patrika News

स्मैक के साथ दो और गिरफ्तार

locationअशोकनगरPublished: Mar 26, 2015 10:50:00 pm

वर्ष 2014 से अब तक करीब 25 लाख रुपए की स्मैक पकड़ चुकी है पुलिस…

accused Arrested

accused Arrested

अशोकनगर। स्मैक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार सुबह कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को करीब सवा पांच लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ धर दबोचा। वहीं इससे पहले बुधवार को एक वनरक्षक सहित दो लोगों ने करीब सवा तीन लाख रुपए का स्मैक पाउडर जब्त किया था।

कोतवाली टीआई आरबीएस सिकरवार ने बताया कि आरोपी जगन्नाथ पुत्र गंगाराम (42) निवासी निरोग धाम मोहल्ला इकलैरा जिला झालावाढ़ राजस्थान से आकर स्मैक पाउडर बेचने की नीयत से घूम रहा था। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वह महात्मा बाड़ा के पीछे खड़ा है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। उसके कब्जे से ढाई लाख रुपए कीमत का 10 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया। यह अंतर्राज्यीय सरगना है, जो गुना, अशोकनगर, राजगढ़, ब्यावरा आदि जगहों पर स्मैक खपाता है।

वहीं शाढ़ौरा निवासी मोनू उर्फ अमित पुत्र अमर सिंह रघुवंशी (22) को गुना रोड स्थित अभय पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख 75 हजार रुपए बताई गई है। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२१ के तहत प्रकरण दर्जकर पूछताछ की जा रही है।

अब तक की कार्रवाई

वर्ष 2014 से अब तक कोतवाली पुलिस द्वारा स्मैक और गांजे जैसे मादक पदार्थो के गोरख धंधे मे लिप्त लगभग 9 सरगनाओं से 25 लाख रुपए मूल्य से अधिक का स्मैक पाउडर बरामद किया है। इनमें देवेन्द्र पुत्र अनरथसिंह दांगी, अखिलेश पुत्र हरनामसिंह गुर्जर, अम्मू उर्फ अमित पुत्र प्रकाश चंद गुप्ता, सज्जू बाबा उर्फ साजिद खान पुत्र अब्दुल रहमान, दीनू उर्फ कन्हैया राम, मनोज पुत्र श्रीराम शर्मा और संतोष पुत्र रामबाबू बैरागी आदि शामिल हैं।

कार्रवाई में ये शामिल
अपराधियों की धरपकड़ में टीआई सिकरबार के नेतृत्व मे एएसआई मसीह खान, जंगबहादुर सिंह तोमर, इन्द्रपुरी गोस्वामी, आरक्षक अनिल सैंगर, भागीरथ राय, ब्रजेन्द्र कुमार आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। एसपी तरुण नायक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो