scriptभूकंप: ताइवान में मलबे से मिले 113 शव, 6.4 तीव्रता, 4 लापता | 113 bodies were pulled out from the rubble of the earthquake in Taiwan, four missing | Patrika News

भूकंप: ताइवान में मलबे से मिले 113 शव, 6.4 तीव्रता, 4 लापता

Published: Feb 13, 2016 05:11:00 pm

ताइवान के गृह मंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने शुक्रवार और शनिवार को काफी शव बाहर निकाले, 4 लोग अब भी लापता हैं

earthquake in taiwan

earthquake in taiwan

ताइपे। ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में बचावकर्ताओं ने मलबे से 113 शव निकाले हैं। इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी इमारत के ढहने के बाद से लापता चार लोगों का पता नहीं चला है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन परिसर के मलबे से दो को छोड़कर बाकी सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। परिसर पिछले हफ्ते चंद्र नववर्ष की छुटटी के दौरान आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण परिसर ढह गया था। इमारत में मौजूद कुल 327 लोग बच गए।

ताइवान के गृह मंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने शुक्रवार और शनिवार सुबह काफी शव बाहर निकाले। चार लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने इमारत के डेवलपर और दो वास्तुकारों को लापरवाही के कारण मौत के संदेह में और दूसरे आरोपों को लेकर इस हफ्ते हिरासत में ले लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो