script

नेपाल: 17,500 भारतीय लौटे स्वदेश

Published: May 02, 2015 08:24:00 pm

भूकंप की विभीषिका से बचकर किसी तरह 17,500 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं

Nepal earthquake video

Nepal earthquake video

काठमांडू। राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अब तक राज्य सड़क परिवहन निगम की 149 बसों व अन्य वाहनों के जरिए सोनौली सीमा से कुल 17,500 भूकंप पीडितों को वापस लाया जा चुका है। साथ ही बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त 66 बसें काठमांडू से सोनौली के लिए चल चुकी हैं, तथा 54 अन्य वाहन जरूरतमंद लोगों के लिए काठमांडू में उपलब्ध हैं।

नेपाल भूकंप में 38 भारतीयों की मौत हो चुकी है और दस घायल हैं। इनकी वापसी के लिए विभिन्न राज्यों ने बसों व अन्य वाहनो की व्यवथा की थी। उत्तर प्रदेश ने परिवहन निगम की 149 बसें लगाई थीं।

इसी प्रकार अन्य राज्यों ने भी बसो के अलावा भूकंप पीडितों के लिए चावल, दाल, आटा, कंबल, बिस्किट, क्लोरीन टैबलेट, तंबू, प्लास्टिक के तिरपाल, ब्लीचिंग पाउडर, सेनेटरी पैड, सूखे खाद्य पदार्थो के पैकेट, पानी की बोतलें, चीनी, ग्लूकोज, मिल्क पाउडर भेजे हैं। इसके बावजूद लोगों को भोजन-पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। श्मशान पर अधजली लाशों से महामारी का संकट पैदा हो गया है। दूर दराज के क्षेत्रों में अभी भी राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है।

ट्रेंडिंग वीडियो