script25 अप्रैल के बाद से नेपाल में आ चुके हैं 202 भूकंप के झटके | 202 aftershocks have jolted Nepal since April 25 devastating earthquake | Patrika News

25 अप्रैल के बाद से नेपाल में आ चुके हैं 202 भूकंप के झटके

Published: May 13, 2015 05:58:00 pm

नेपाल में अब तक 202 आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं और इन सभी की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर चार से ज्यादा दर्ज की गई है

 Its again eathquake in nepal

Its again eathquake in nepal

काठमांडू। नेपाल में 25 अप्रैल को विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें आठ हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इसके बाद से नेपाल में अब तक 202 आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं और इन सभी की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर चार से ज्यादा दर्ज की गई है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने कहा है कि मंगलवार को आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से कम से कम 36 आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं।

हालांकि यूएस जियोलॉजीकल सर्वे ने कहा है कि मंगलवार को नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 7.3 थी। इसके बाद से नेपाल में 36 आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर छह से नीचे दर्ज की गई है। साथ ही इनमें बुधवार सुबह 10.33 बजे आए 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके भी शामिल है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को आए भूकंप के तेज झटकों के चलते 65 लोगों की जान जा चुकी है और 2000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। भूकंप के झटकों का सबसे बुरा असर ढोलाखा में देखने को मिला है, जहां 36 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो