scriptइंडोनेशिया में 5.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं | 5.2-magnitude quake hits Indonesia; no tsunami warning issued | Patrika News

इंडोनेशिया में 5.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

Published: Feb 04, 2016 02:49:00 pm

विशेषज्ञों का कहना है कि इंडोनेशिया पैसिफिक “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है जहां द्वीपीय प्लेटों के मिलने के कारण उच्च भूगर्भीय गतिविधियां होती हैं

earthquake

earthquake

हांगकांग। इंडोनेशिया के तिमोर आइलैंड पर 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, लेकिन भूकंप के कारण सुनामी की तत्काल चेतावनी जारी नहीं की गई।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया स्थानीय समयानुसार, बुधवार सुबह करीब चार बज कर 30 मिनट पर यह भूकंप कुपांग शहर से 11 किमी दूर उत्तर में आया। विशेषज्ञों का कहना है कि इंडोनेशिया पैसिफिक “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है जहां द्वीपीय प्लेटों के मिलने के कारण उच्च भूगर्भीय गतिविधियां होती हैं। इस देश मेें 18 हजार से भी अधिक टापू हैं और आए दिन भूकंप आते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो