script

अफगानिस्तान में आईएस के 28 आतंकी ढेर

Published: Feb 06, 2016 06:38:00 pm

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के ठिकानों
पर पायलट रहित विमानों से की गई गोलीबारी में इन आतंककारियों को मार गिराया
गया

Afghan Forces

Afghan Forces

काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 28 आतंककारियों को मार गिराया गया, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के ठिकानों पर पायलट रहित विमानों से की गई गोलीबारी में इन आतंककारियों को मार गिराया गया।

ये हवाई हमले शुक्रवार रात अचिन और कोट जिलों में आईएस के आतंककारियों पर किए गए। बयान के मुताबिक, इन हमलों में आईएस आतंककारियों की दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस संबंध में जारी बयान में कहा गया कि इन हवाई हमलों में दो नागरिकों को चोटें भी आई हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। नांगरहार प्रांत के हिस्सों में सक्रिय आईएस के आतंककारियों ने अभी इस संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं की है।

ट्रेंडिंग वीडियो