script

काबुल के गेस्ट हाउस पर आतंकी हमला, चार आतंककारी ढेर

Published: May 27, 2015 10:29:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

राजधानी काबुल में मंगलवार देर रात भारी संख्या में हथियारबंद आतंकवादियों ने एक
गेस्टहाउस पर किया हमला

Kabul

Kabul

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार देर रात भारी संख्या में हथियारबंद आतंकवादियों ने एक गेस्टहाउस पर हमला कर दिया और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। आतंकवादी संगठन तालिबान से इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

आतंरिक मामलों के उप मंत्री मोहम्मद अयूब सालंगी ने सोशल नेटवर्किग साइट टि््वटर पर कहा कि चार हमलावरों को एक आरपीजी लॉन्चर, तीन एके 47 और एक ग्रेनेड लॉन्चर के साथ वजीर अकबर खान में मार गिराया। हमले में किसी भी नागरिक या जवान की मौत नहीं हुई।

आतंकवादियों ने बीती रात 11 बजे हमला किया। हमले के कई घंटों बाद तक छिटपुट विस्फोट की आवाजें आती रही। इस क्षेत्र में कई दूतावास और सरकारी इमारतें है। काबुल पुलिस प्रमुख ने बताया कि यह गेस्ट हाउस अफगानिस्तान के प्रभावशाली राजनीतिक रब्बानी परिवार का है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो सप्ताह में काबुल में विदेशियों पर कई हमले हुए हैं। तालिबान ने 13 मई को पार्क पैलेस होटल पर हमला किया था, जिसमें चार भारतीय समेत कई लोग मारे गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो