scriptबैंकाक विस्फोट का दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार | Bangkok bomb: Second foreign suspect arrested | Patrika News
एशिया

बैंकाक विस्फोट का दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार

बैंकाक में एक मंदिर पर
हुए बम विस्फोट के दूसरे विदेशी संदिग्ध को कंबोडिया की सीमा से गिरफ्तार कर लिया
गया है

Sep 01, 2015 / 05:26 pm

भूप सिंह

Bangkok Blast

Bangkok Blast

बैंकाक। बैंकाक में एक मंदिर पर हुए बम विस्फोट के दूसरे विदेशी संदिग्ध को कंबोडिया की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है। “बैंकाक पोस्ट” की रपट के अनुसार, प्रयुत ने कहा कि संदि ग्ध को सा केओ प्रांत के बान पा राय में सीमा पार करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किया गया शख्स वही व्यक्ति है, जिसे 17 अगस्त को सीसीटीवी फुटेज में पीली कमीज और एक बैग के साथ देखा गया था।

इस फुटेज के तैयार होने के कुछ मिनट बाद ही मंदिर में विस्फोट हुआ था, जिसमें 20 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक अन्य लोग घायल हुए थे। मृतकों में अधिकांश पर्यटक थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीमा पार करने की कोशिश में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पीठ पर एक काला बैग लदा था। बैग में वैसे ही कपड़े हैं, जैसे बम विस्फोट वाले दिन एक स ंदिग्ध ने पहने हुए थे।

पुलिस ने कहा है कि बैंकाक में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया एक अन्य विदेशी संदिग्ध तुर्की का रहने वाला माना जा रहा है। बैंकाक के बाहरी इलाके में स्थित नोंग जोक में एक अपार्टमे ंट में बम बनाने का सामान और 10 पासपोर्ट मिले थे।

Home / world / Asia / बैंकाक विस्फोट का दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो