scriptजाकिर नाइक का पीस टीवी बांग्लादेश में बैन | Bangladesh bans Jakir Naik's Peace TV | Patrika News

जाकिर नाइक का पीस टीवी बांग्लादेश में बैन

Published: Jul 10, 2016 03:59:00 pm

बांग्लादेश ने विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक पर  शिकंजा कसना शुरू कर दिया है

Jakir Naik

Jakir Naik

ढाका। बांग्लादेश ने विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश ने नाइक के पीस टीवी को बैन कर दिया है। बांग्लादेश की सरकार के हवाले से यह खबर आई है।

ढाका के रेस्त्रां में हुए आतंकी हमले के बाद से जाकिर नाइक विवादों में है। दावा किया जा रहा है कि दो आतंकी जाकिर नाइक के उपदेशों से प्रभावित थे। ये उपदेश नाइक के चैनल पर प्रसारित हुआ करते हैं। पीस टीवी के खिलाफ भारत ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। पीस टीवी को भारत में ऑन एयर करने का लाइसेंस नहीं है लेकिन केबल ऑपरेटर्स दर्शकों को चैनल दिखा रहे हैं।

केन्द्र सरकार ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि जिन चैनलों को भारत में डाउनलिंक करने की अनुमति नहीं है उनका प्रसारण केबल ऑपरेटरों की ओर से नहीं किया जाए। जानकारी के मुताबिक नाइक का चैनल दुबई से अपलिंक होता है और आसानी से पूरे उपमहाद्वीप में देखा जा सकता है। बिना लाइसेंस के चैनलों के खुलेआम प्रसारित होने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राज्यों से केबल ऑपरेटरों और मल्टि-सिस्टम ऑपरेटरों पर लगाम कसने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो