scriptपाकिस्तान का PM बनना चाहते हैं बिलावल, लड़ेंगे चुनाव         | Bilawal Bhutto to contest elections, says will be Pakistan PM in 2018: Reports | Patrika News

पाकिस्तान का PM बनना चाहते हैं बिलावल, लड़ेंगे चुनाव        

Published: Dec 04, 2016 11:36:00 am

Submitted by:

ललित fulara

28 साल के बिलावल भुट्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश चलाना नहीं आता है।

Bilawal Bhutto

Bilawal Bhutto

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो 2018 में प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी मां के संसदीय क्षेत्र लरकाना से चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है। बिलावल ने शनिवार को लाहौर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़े तो प्रधानमंत्री आवास पर पीपीपी का झंडा लहराएगा। अगर सरकार उनकी चार मांगों को अनदेखा करती है तो देश में पीपीपी का शासन होगा।

नवाज शरीफ को नहीं आता देश चलाना
– 28 साल के बिलावल पूर्व पाक प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो भुट्टो के बेटे हैं।
– बिलावल शनिवार को पार्टी के फाउंडेशन दिन के दिन लाहौर में सभा को संबोधित कर रहे थे।
-बिलावल ने कहा,’ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश चलाना नहीं आता है।’
– अब मुख्यमंत्रियों व प्रधानमंत्री के आवास पर पीपीपी का झंडा लहराने का वक्त आ गया है।
– बिलावल ने जनता से कहा, ‘ आपके समर्थन से मैं 2018 में देश का प्रधानमंत्री बनूंगा।’


मां की मौत के बाद 19 साल में संभाली पार्टी 
– बिलावल भुट्टो जरदारी का जन्म 21 सितंबर 1988 में कराची में हुआ।
-मां बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद 19 साल की उम्र में बिलावल ने पीपीपी की कमान संभाली।
– बिलावल पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आशिफ अली जरदारी के बेटे हैं।
– बिलावल भुट्टो ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन किया।
-बिलावल कश्मीर को भारत से पूरा-पूरा लेने की बात भी कह चुके हैं।

पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बारी के साथ इश्क को लेकर रहे चर्चाओं में
– पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार के साथ बिलावल की प्रेम कहानी काफी मशहूर हुई।
– पति से अनबन के बाद हिना बिलावल के करीब आई और दोनों में ईश्क हो गया।
– ईद- उल-फितर को गुलदस्ते के साथ भेजे खत के बाद दोनों के इश्क के बारे में लोगों को पता चला।
– इस खत में लिखा था- कोई शक नहीं कि हमने काफी इंतज़ार कर लिया है, और क्या यह समय इंतज़ार को खत्म करने का नहीं है… ईद मुबारक।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो