scriptकिर्गिस्तान में चीनी दूतावास के पास धमाका, एक की मौत | Blast in Chinese Embassy in Kyrgyzstan, one died, 3 injured severely | Patrika News

किर्गिस्तान में चीनी दूतावास के पास धमाका, एक की मौत

Published: Aug 30, 2016 11:42:00 am

मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान स्थित चूीनी दूतावास के पास हुए ब्लास्ट में एक की मौत गई और तीन अन्य घायल हो गए

kyrgyzstan blast in chinese embassy

kyrgyzstan blast in chinese embassy

बिशकेक। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थित चीनी दूतावास के पास मंगलवार को तेज ब्लास्ट हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक घायलों में से दो किर्गिस्तान के नागरिक हैं।

इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। चीनी दूतावास के पास ही अमरीकी एम्बेसी स्थित है। धमाके के बाद चीनी दूतावास और अमरीकी एम्बेसी को खाली कराया गया। किर्गिस्तान की वेबसाइट 24 डॉट केजी के मुताबिक हमलावर ने कार से चीनी दूतावास के गेट पर टक्कर मारी। अंदर नहीं घुस पाने पर उसने विस्फोट कर दिया। धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई।



ब्लास्ट इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक धमाके में कार ड्राइवर की मौत हो गई। मौके पर मौजूद स्टाफ के मुताबिक घायल होने वाले तीन लोगों में से दो दूतावास के स्टाफ हैं। हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो