scriptचीन में नर्सिंग होम में आग लगने से 38 मरे | China: Fire in nursing home, 38 Killed in havoc, 6 burnt severely | Patrika News
एशिया

चीन में नर्सिंग होम में आग लगने से 38 मरे

चीन के मध्य क्षेत्र
पिंगडिंगशान में कल देर शाम एक वृद्धों के लिए नर्सिंग होम के अपार्टमेंट में आग
लगने से 38 लोगों की मौत हो गई

May 26, 2015 / 09:53 am

सुनील शर्मा

Fire in china nursing home

Fire in china nursing home

बीजिंग। चीन के मध्य क्षेत्र पिंगडिंगशान में कल देर शाम एक वृद्धों के लिए नर्सिंग होम के अपार्टमेंट में आग लगने से 38 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य झुलस गये। सरकारी संवाद समिति ने आज अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि वृद्धों के लिए एक निजी होम में एक अपार्टमेंट इमारत में आग लगने से 38 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मध्य प्रांत हेनान में कार्य सुरक्षा ब्यूरो ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में बताया कि झुलसे लोगों में से दो की हालत गंभीर है। सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने बताया कि जब यह आग लगी उस समय लगभग 130 लोग नर्सिंग होम में मौजूद थे। लगभग एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Home / world / Asia / चीन में नर्सिंग होम में आग लगने से 38 मरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो