scriptचीन में एक साल में 181 आतंकवादी गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई | China govt cracks 181 terrorist group in last one year | Patrika News

चीन में एक साल में 181 आतंकवादी गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई

Published: May 25, 2015 11:37:00 am

आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान मई 2014 में
क्षेत्र की राजधानी उरूमकी के एक बाजार में हुए बम विस्फोट के बाद शुरू की गई था

terrorism in china

terrorism in china

बीजिंग। चीन के झिनजियांग उयगुर स्वायत्त क्षेत्र में एक साल पहले शुरू किए गए आतंकवाद विरोधी अभियान में अब तक 181 आतंकवादी गिरोहों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की क्षेत्रीय कमेटी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, करीब 96.2 प्रतिशत आतंकवादी गिरोहों का पर्दाफाश उसी वक्त हो गया था, जब वे अपने मंसूबों को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। इस दौरान 112 संदिग्धों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण भी कर दिया। आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान मई 2014 में क्षेत्र की राजधानी उरूमकी के एक बाजार में हुए बम विस्फोट के बाद शुरू की गई था, जिसमें 39 लोग मारे गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो