script

जब दुनिया ने अकेला छोड़ा, तब पाकिस्तान ने दिया साथ: चीन

Published: Apr 21, 2015 12:37:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तान को अपना मजबूत करीबी सहयोगी बताया

Jinping

Jinping

इस्लामाबाद। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तान को अपना मजबूत करीबी सहयोगी बताते हुए आज कहा कि पाकिस्तानी संसद को संबोधित करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।

ये भी पढ़ेंः आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान का साथ देगा चीन

एक रिपोर्ट के अनुसार चिनफिंग ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दूसरे दिन यहां संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को अपना करीबी सहयोगी समझता है। मुझे याद है जब विश्व में चीन को पूरी तरह से अलग थलग कर दिया गया था तब ऎसे कठिन समय में पाकिस्तान ही चीन के साथ खड़ा रहा।

ये भी पढ़ेंः पाक ने शी-जिनपिंग के विमान की सुरक्षा में लगाए आठ जेट विमान

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उस समय चीन के लिए हवाई क्षेत्र खोला जब हमें उसकी अधिक जरूरत थी और पाकिस्तान ही पहला ऎसा देश है, जिसने चीन के साथ राजनयिक संबंध बनाए रखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह यात्रा मेरे लिए ऎतिहासिक है।

ये भी पढ़ेंः चीन ने पाक से किए 51 समझौते, देगा 28 अरब डॉलर की मदद

ट्रेंडिंग वीडियो