scriptपाकिस्तान में होली के अवसर पर रक्षा दल का गठन | Defense team formed on the occasion of Holi in pakistan | Patrika News

पाकिस्तान में होली के अवसर पर रक्षा दल का गठन

Published: Mar 07, 2015 11:31:00 am

धार्मिक और जातीय समूहों के बीच आपसी सह-अस्तित्व और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रक्षा दल का गठन

कराची। पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक और जातीय समूहों के बीच आपसी सह-अस्तित्व और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कराची स्थित स्वामी नारायण मंदिर में होली समारोह में शामिल होने वाले हिंदुओं की रक्षा करने के लिए रक्षा दल का गठन किया गया है। पाकिस्तान के अखबार “डॉन” के मुताबिक, नैशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) ने शुक्रवार को रक्षा दल के गठन का आयोजन किया।

एनएसएफ ने सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए धार्मिक सहिष्णुता पर अपना दृष्टिकोण साझा करने और इस आयोजन में भाग लेने वालों को ई-विटेशन (इंटरनेट द्वारा भेजे जाने वाले आमंत्रण पत्र) भेजे। एनएसएफ के एक सदस्य ने इस संगठन को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अयूब खां के समय के ‘प्रगतिशील वामपंथी संगठन’ के रूप में बताया।

एनएसएफ के एक सदस्य फबाद हसन ने कहा, जब हमने इमामबाड़ा में शिया समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई तो पेशे से चिकित्सक जयपाल छाबरिया हमसे जुड़े और हमारे साथ खड़े हुए, इसलिए यह एक निष्पक्ष समूह है। इसी तरह का शिष्टाचार हम पाकिस्तान में विभिन्न प्रकार के अभियोजनों का सामना करने वाले पकिस्तानी हिंदुओं के प्रति रखते हैं।’

उन्होंने हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने, उनकी लड़कियों का मर्जी के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने, धार्मिक प्रथाओं और संस्कृति पर प्रतिबंध का हावाला देते हुए कहा कि यही कारण है कि उन्होंने हिंदुओं की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं।

उन्होंने कहा, समाज को बदलाव दिखाने होंगे, और इन बदलावों का हिस्सा बनना होगा। अगर आज आप किसी के अधिकार के लिए खड़े नहीं हो सकते, तो कल आपको भी निशाना बनाया जाएगा और तब कोई भी आपके अधिकार के लिए खड़ा नहीं होगा।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो