scriptनेपाल में आज फिर महसूस हुए भूकंप के झटके | Earthquake again strike Nepal on Sunday | Patrika News
एशिया

नेपाल में आज फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के लोक विजय अधिकारी ने कहा, जब
कोई बड़ा भूकंप आता है, तो उसके सप्ताह भर बाद तक झटके महसूस किए जाते हैं

May 03, 2015 / 12:18 pm

जमील खान

Earthquake

Earthquake

काठमांडू। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप और उससे फैली तबाही के करीब एक सप्ताह बाद रविवार को भी यहां विभिन्न हिस्सों में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, रविवार तड़के 3.29 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिले में पाया गया।

इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 आंकी गई। इसके बाद दो और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार आंकी गई। इन झटकों का केंद्र धडिंग और गोरखा जिलों में पाया गया।

अधिकारियों ने बताया, तड़के 4.25 बजे भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र धडिंग जिले में पाया गया, जबकि तड़के 5.57 बजे तीसरा झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र गोरखा जिले में था।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के लोक विजय अधिकारी ने कहा, जब कोई बड़ा भूकंप आता है, तो उसके सप्ताह भर बाद तक झटके महसूस किए जाते हैं। लोगों को घबराना नहीं होना चाहिए।

Home / world / Asia / नेपाल में आज फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो