scriptनेपाल में फिर आए भूकंप के ताजा झटके | Fresh tremors again felt in Nepal | Patrika News

नेपाल में फिर आए भूकंप के ताजा झटके

Published: Apr 26, 2015 11:48:00 pm

रविवार रात 10 बजे के करीब, नेपाल
मे भूकंप के ताजा झटके महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर झटके की तीव्रता 5.4 थी

Tremors

Tremors

काठमांडू। नेपाल में शनिवार को आए भीषण भूकंप के कारण 2500 के करीब लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, भारत की राजधानी दिल्ली सहित देश के उत्तर के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए थे। शनिवार के अलावा नेपाल और भारत में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 12.43 भजे आए झटकों की तीव्रता 6.7 थी।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इन झटकों का केंद्र भी नेपाल ही था। वहीं, सूत्रों के अनुसार, रविवार रात 10 बजे के करीब, नेपाल मे भूकंप के ताजा झटके महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर झटके की तीव्रता 5.4 थी।

शनिवार को आए भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर लामजुंग में था और उसकी तीव्रता 7.9 आंकी गई थी। दिल्ली के अलावा, भूकंप के झटके बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए। नेपाल से सटे होने के कारण भूकंप का सबसे ज्यादा असर बिहार में पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो