scriptतुर्की से होगा ISIS का सफाया, जर्मनी का खुफिया मिशन शुरू | germany flies first anti isis mission from turkey | Patrika News
एशिया

तुर्की से होगा ISIS का सफाया, जर्मनी का खुफिया मिशन शुरू

अमरीकी गठबंधन वाले हिस्से के रूप में जर्मनी ने शुरू किया अपना खूफिया हवाई मिशन

Jan 09, 2016 / 04:31 pm

पुनीत पाराशर

rafale fighter jet

rafale fighter jet

बर्लिन। जर्मनी ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ तुर्की एयरबेस से अपना पहला खुफिया हवाई मिशन शुरू कर दिया है। निगरानी उपकरणों से लैस दो जर्मन टोरनाडो जेट विमानों ने नाटो एयरबेस से मध्य यूरोपीय समय के अनुसार सुबह 9.32 बजे, 3 घंटे से भी ज्यादा समय के लिए इराक और सीरिया के लिए उड़ान भरी।

इस मिशन में जर्मनी अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हिस्से के रूप में आईएसआईएस के खिलाफ आ रहा है। स्क्वाड्रन कमांडर कर्नल माइकल कराह ने तुर्की एयर बेस पर जेट विमानों की वापसी को एक सफल मिशन बताया जिसका लक्ष्य सहयोगियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक खुफिया सूचनाएं प्राप्त करना था।

एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने मीडिया बातचीत में यह जानकारी दी है कि जर्मनी द्वारा एकत्र की गई खुफिया जानकारी तुर्की सहित अमेरिकी नेतृत्व वाले पूरे गठबंधन के लिए उपलब्ध रहेगी जिसे कुर्दों और कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के खिलाफ होने वाले युद्ध में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Home / world / Asia / तुर्की से होगा ISIS का सफाया, जर्मनी का खुफिया मिशन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो