scriptचीन में 500 साल पुराना सोने से भरा मकबरा मिला | Gold filled ming dynasty tomb found in china | Patrika News
एशिया

चीन में 500 साल पुराना सोने से भरा मकबरा मिला

चीन में करीब पांच
सौ साल पुराना मकबरा मिला है, जो कि सोने से भरा हुआ है

May 19, 2015 / 10:16 am

Rakesh Mishra

tomb

tomb

बीजिंग। चीन में करीब पांच सौ साल पुराना मकबरा मिला है, जो कि सोने से भरा हुआ है। यह मकबरा चीन में मिंग शासनकाल के दौरान सैन्य रणनीतिकार महिला लेडी मेई का बताया जा रहा है।

नानजिंग शहर के नानजिंग म्यूनिसिपल संग्रहालय और च्यांगनिंग जिला संग्रहालय के पुरातत्वविदों ने इस मकबरे को खोज निकाला, जिसमें दो पत्थरों पर उत्कीर्ण लेख लेडी मेई की कहानी बताते हैं कि कैसे वह राजनीतिक और सैन्य रणनीतिकार बनीं।

एक अंगे्रजी वेबसाइट पर छपे लेख के मुताबिक 21 वर्षीय मेई बाद में एक ड्यूक की मां बनती है जो दक्षिण पश्चिम चीन में एक प्रांत पर राज करता है। 500 साल से ज्यादा पुराने मकबरे में जो खजाना मिला है, उसमें सोने के कंगन, सोने का खुशबू बॉक्स और सोने की बालों की पिन शामिल हैं और सभी पर रत्नों का मिश्रण जड़ा हुआ है, जिसमें नीलम, मूंगे और अन्य रत्न शामिल हैं।

शोधकर्ताओं ने बताया कि लेडी मेई छिन के ड्यूक मू बिन की तीन पत्नियों में एक थी, जिसने दक्षिण पूर्व चीन के युन्नान में शासन किया था।

Home / world / Asia / चीन में 500 साल पुराना सोने से भरा मकबरा मिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो